चना जबलपुर कि एक बहुतायत में होने वाली रबी फसल है , इससे चने कि दाल भी बनती है एवं आगे बेसन का उत्पादन भी होता है , यह दाल प्रोटीन का एक मुख्य व सस्ता श्रोत है , इसमे 17-२०% तक प्रोटीन रहता है, जिले में सन २०१८-१९ में ५१,३७० हेक्टेयर क्षेत्रफल में चना का बुवाई हुआ था एवं १,०७,१०० टन का उत्पादन हुआ था|
देशी चना
प्रकार:  
प्राकृतिक
फसलें