बंद करे

ओशो महोत्सव – 2019

11/12/2019 - 13/12/2019
तरंग आडोटेरियम जबलपुर

Osho-Mahotsav

मध्य प्रदेश सरकार के अध्यात्म विभाग के सौजन्य से 11 दिसंबर 2019 विश्व सदगुरु ओशो के जन्म दिवस पर 11 से 13 दिसंबर ओशो महोत्सव तरंग आडोटेरियम जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश व विदेश से बड़ी संख्या में ओशो प्रेमी आमंत्रित है ।

महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सरकार का नई पीढ़ी को ओशो की अंतर दृष्टि देना है । इस उद्देश्य से इस महोत्सव में कुछ ध्यान प्रयोग तथा देश के शीर्षस्थ साहित्यकारों, कवियों ,कलाकारों व संगीतज्ञों द्वारा ओशो प्रेम में रची , प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।

osho

सभी ओशो प्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मित्रों व परिजनों के साथ इस महोत्सव में पधारें ।

महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सरकार का नई पीढ़ी को अन्तर्दृष्टि देना है । इस महोत्सव को गरिमा देना आप सभी ओशो प्रेमियों का प्रयास होना चाहिए ।

ओशो महोत्सव में आने वाले ओशो प्रेमियों के लिए ठहरने ,उनके चाय, नाश्ता ,व भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जा रही है ।

महोत्सव की गरिमा आप सभी ओशो प्रेमियों के सहयोग से होगी ।

समारोह विवरण:

दिनांक: 11.12.2019 से 13.12.2019 तक

समय: प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक

स्थान: तरंग ऑडिटोरियम, जबलपुर

द्वारा आयोजित: जिला प्रशासन, जबलपुर की सहायता से जबलपुर पर्यटन संवर्धन परिषद

प्रायोजित: आध्यात्मिकता विभाग म.प्र. सरकार। 

कार्यक्रम विवरण

osho-schedule

आमंत्रण पत्र 

आमंत्रण ओशो

 

प्रेस नोट :-

देखें (42 KB)