हनुमान जन्मोत्सव
- मनाया जाने का महीना: April
-
महत्त्व:
भगवान राम के अनन्य भक्त केसरी नंदन हनुमान के प्राकट्योत्सव पर सुबह से ही शहर व ग्रामीण अंचल के हनुमान मंदिरों में पूजन-अर्चन का दौर शुरू हो जाता है | वहीं जगह-जगह भंडारों का प्रसाद भी श्रद्धालुओं को छकने का मौका मिलता है , जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जाती है और श्रद्धालुओं गण – जय श्रीराम- जय हनुमान के गगनभेदी जयकारे लगाते है । शहर के रामलला हनुमान मंदिर ग्वारीघाट, पाटबाबा, रानीताल गेट नंबर 2 के समीप विराजे हनुमान मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का हनुमान लला के दर्शन पाने कतार लगती है ।
- पहनावा :
केसरी रंग के कपडे